Dhanbad News: नियमों के उल्लंघन में 29,933 वाहनों का कटा चालान

Dhanbad News: वर्ष 2025 में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, सैकड़ों वाहनों के कटे चालान

By OM PRAKASH RAWANI | January 13, 2026 1:53 AM

Dhanbad News: धनबाद यातायात पुलिस ने वर्ष 2025 में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाते हुए 29933 वाहनों पर कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसते हुए न सिर्फ अधिक संख्या में चालान काटे बल्कि चालान की कुल राशि भी पिछले वर्ष की तुलना में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच पहुंचायी.

पांच करोड़ 58 लाख 79 हजार एक रुपये जुर्माना वसूला

वर्ष 2024 में जिले में कुल 21,715 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 23 लाख आठ हजार 151 रुपये का चालान काटा गया. वहीं वर्ष 2025 में जांच और कार्रवाई का दायरा बढ़ाये जाने के कारण 29,933 वाहनों से पांच करोड़ 58 लाख 79 हजार एक रुपये का चालान काटा गया. एक ही वर्ष में 8,218 अतिरिक्त वाहनों पर कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 35 लाख 70 हजार 850 रुपये अधिक चालान काटा गया. चालान की राशि पिछले वर्ष की तुलना में 1.5 गुना से ज्यादा रही.

इन नियमों के उल्लंघन पर सबसे ज्यादा कार्रवाई

यातायात पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में कई नियमों के उल्लंघन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई. इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 5,613 वाहन का चालान काटा गया. बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर 3,404 वाहन, गलत पार्किंग में 3,111 वाहन, काला शीशा लगाकर वाहन चलाने पर 1,168 वाहन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी करने पर 532 वाहन, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 250 वाहन, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 248 वाहन तथा विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 69 वाहनों का चालान काटा गया.

कानूनी बाध्यता नहीं, जीवन रक्षा सबसे अहम : एसएसपी

इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा सबसे अहम है. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. वाहन चालक जागरूक बने, लापरवाह बर्दाश्त नहीं की जायेगी. काला शीशा, फैंसी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है