मेयर, डिप्टी मेयर के वार्ड में समस्याओं का अंबार

धनबाद: वार्ड 28 जिले का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इस वार्ड में मेयर, डिप्टी मेयर रहते हैं. यहां एक तरफ घनी शहरी आबादी, तो दूसरी ओर इससे सटे शुद्ध ग्रामीण इलाका है. लेकिन शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक ही कहानी है. जजर्र सड़क, कचरे का अंबार. बजबजाती नालियां, जजर्र सड़क इस वार्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:50 AM
धनबाद: वार्ड 28 जिले का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इस वार्ड में मेयर, डिप्टी मेयर रहते हैं. यहां एक तरफ घनी शहरी आबादी, तो दूसरी ओर इससे सटे शुद्ध ग्रामीण इलाका है. लेकिन शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक ही कहानी है. जजर्र सड़क, कचरे का अंबार. बजबजाती नालियां, जजर्र सड़क इस वार्ड की प्रमुख पहचान है.

मेयर व डिप्टी मेयर के घर के सामने साफ-सफाई चकाचक है, लेकिन आम लोगों के घरों के पास भिनभिनाती मक्खियां. करीब एक हजार आबादी वाली सुगियाडीह बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. सुगियाडीह कहीं और नहीं बल्कि डिप्टी मेयर नीरज सिंह के बंगले के पीछे की और मेयर के बंगल की बगल की बस्ती है. बस्ती की सड़क श्री सिंह के बंगले के बगल से ही है. लेकिन, जजर्र सड़क विकास के खोखले वादे बयां कर रहे हैं. फिलहाल यहां सड़क के किनारे नाली बनायी गयी है. लेकिन, इसके मिट्टी सड़क पर भी छोड़ दी गयी है. इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

रिहायशी इलाकों में समस्याओं का अंबार : कोलाकुसमा, नीलांचल कॉलोनी, कुसुम विहार आदि इलाकों में समस्याओं का अंबार है. कहीं नीलांचल कॉलोनी की नालियों का चाणक्य नगर में रोक दिया गया है. इस कारण वहां जल समाज से लोगों का जीना दूभर हो रहा है. कुसुम विहार की कई जगहों में कच्ची सड़क के सहारे लोग रह रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम बनने के बाद कोई फायदा नहीं हुआ.