28 से दो मार्च तक झामुमो का चरणबद्ध आंदोलन
4 फरवरी को स्थापना दिवस पर आयेंगे शिबू-हेमंतधनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति की बैठक रविवार को संथाल यूथ फेलोशिप क्लब में हुई. केंद्रीय समिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि रघुवर सरकार बिना स्थानीय नीति परिभाषित किये सरकारी नौकरी में बहाली कर रही है. मोदी सरकार भी […]
4 फरवरी को स्थापना दिवस पर आयेंगे शिबू-हेमंतधनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति की बैठक रविवार को संथाल यूथ फेलोशिप क्लब में हुई. केंद्रीय समिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि रघुवर सरकार बिना स्थानीय नीति परिभाषित किये सरकारी नौकरी में बहाली कर रही है. मोदी सरकार भी भूमि पुत्रों को अपने ही घर में भूमिहीन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू करने पर आमादा है. झामुमो इसका तीव्र विरोध करता है. टुडू ने बताया कि 28 जनवरी को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम है. 29 जनवरी से पांच फरवरी तक पंचायत स्तर पर जनजागरण कार्यक्रम एवं पदयात्रा का कार्यक्रम है. 9 फरवरी को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन, 23 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना, 02 मार्च को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन का कार्यक्रम है. चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस पर पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक, पूर्व विधायक व केंद्रीय नेता शिरकत करेंगे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू व संचालन जिला सचिव प्रभुनाथ महतो ने किया. प्रभुनाथ महतो, पवन महतो, नकुल महतो, युद्धेश्वर सिंह, अरविंद मुर्मू, अर्जुन सरकार, मन्नु आलम, रतिलाल टुडू, शिव लाल सोरेन, अशोक सिंह, कल्याण भट्टाचार्या, सुखलाल, तसलीम अंसारी, लालचंद्र महतो, डॉ सुनिल कुमार, सुनिल कुमार रजक, हराधन रजवार, सूरज महतो, उमाशंकर सिंह, बसराम महतो, दिलीप महतो, मनबोध महतो, बालेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश महतो आदि उपस्थित थे.
