अप लाइन पर परिचालन ठप

गोमो. गोमो-गया रेलखंड पर रविवार की शाम एक मालगाड़ी का प्रेशर डाउन होने से अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा़ घटना निमियाघाट स्टेशन के निकट की है़ घटना के कारण भोलीडीह हॉल्ट पर अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा गोमो स्टेशन पर अप रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस काफी देर रुकी रही, जिससे यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

गोमो. गोमो-गया रेलखंड पर रविवार की शाम एक मालगाड़ी का प्रेशर डाउन होने से अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा़ घटना निमियाघाट स्टेशन के निकट की है़ घटना के कारण भोलीडीह हॉल्ट पर अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा गोमो स्टेशन पर अप रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस काफी देर रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ अप लाइन से गुजरने वाली कई मालगाडि़यां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं.