न्यू स्टार क्लब मुर्गाबनी चैंपियन

बरवापूर्व. गोविंदपुर प्रखंड के दलदली गांधी मैदान में एरिया कप की ओर से आयोजित किक्रेट टूनामेंट का फाइनल खेल शनिवार को न्यू स्टार क्लब मुर्गाबनी एवं नुरी क्लब कालाडावर के बीच फाइनल खेल गया. जिसमें न्यु स्टार मुर्गाबनी ने नुरी कल्ब कालाडावर को हरादिया.े मुख्य अतिथि नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कप एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:05 AM

बरवापूर्व. गोविंदपुर प्रखंड के दलदली गांधी मैदान में एरिया कप की ओर से आयोजित किक्रेट टूनामेंट का फाइनल खेल शनिवार को न्यू स्टार क्लब मुर्गाबनी एवं नुरी क्लब कालाडावर के बीच फाइनल खेल गया. जिसमें न्यु स्टार मुर्गाबनी ने नुरी कल्ब कालाडावर को हरादिया.े मुख्य अतिथि नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कप एवं तीन हजार रूपया दिया तथा उपविजेता जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने कप एवं 15 सौ रूपया देकर सम्मानित किया. मौके पर ओम प्रकाश बजाज, गाजुमुदीन अंसारी, मन्नान अंसारी, नेपाल माझी, सुधीर रवानी, बसीर काजी, नासिर अंसारी, कलाम काजी, माथुर कुम्भकार, आंसफ जहां, सम्शु अंसारी, पारस हांसदा, इकबाल शेख, सनौवर मीर, मोहम्द आलम आदि उपस्थित थे.