शंकर एंड संस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

वरीय संवाददाता, धनबादभौंरा गौरखुंटी निवासी शंकर रवानी व उसके पुत्र कुणाल रवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. नन बैंकिंग कंपनी में पैसा जमा करा मैच्युरिटी के बाद भी भुगतान नहीं करने का आरोप है. छाताटांड़ कुसुंडा निवासी अश्विनी कुमार गुप्ता की शिकायत पर मंगलवार को बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

वरीय संवाददाता, धनबादभौंरा गौरखुंटी निवासी शंकर रवानी व उसके पुत्र कुणाल रवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. नन बैंकिंग कंपनी में पैसा जमा करा मैच्युरिटी के बाद भी भुगतान नहीं करने का आरोप है. छाताटांड़ कुसुंडा निवासी अश्विनी कुमार गुप्ता की शिकायत पर मंगलवार को बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार मटकुरिया में नागमणि मार्केटिंंग नामक नन बैकिंग कंपनी का कार्यालय था. कंपनी में डायरेक्टर शंकर रवानी व सह डायरेक्टर कुणाल रवानी है. वर्ष 2010 में अश्विनी ने 51 हजार रुपये जमा कराया था. साढ़े चार वर्ष में राशि दोगुणा करने की बात कही गयी थी. अवधि पूरी होने के बाद भी पैसा नहीं मिला. कंपनी का ऑफिस भी बंद हो गया है. मारपीट का आरोपधनबाद. नया बाजार रमजान मंजिल निवासी मो इमरान ने अपने भाई के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इमरान की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में शाहजहां खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बाइक चोरीधनबाद. कोडरमा झुमरी तिलैया निवासी संजय कुमार सिंह की बाइक पुराना बाजार दरी मुहल्ला से चोरी चली गयी. बैंक मोड़ थाना में संजय ने मामला दर्ज कराया है.