स्वर्णकार संघ ने लिया सामाजिक विकास का संकल्प

21 बोक 55 – गोमिया में स्वर्णकार सघ का बन भोज में उपस्थित लोगगोमिया. स्वर्णकार संघ गोमिया की ओर से बुधवार को कोनार नदी तट पर वनभोज सह संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने सामाजिक विकास का संकल्प लिया. कहा समाज के विकास में संघ भागीदारी निभायेगा. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

21 बोक 55 – गोमिया में स्वर्णकार सघ का बन भोज में उपस्थित लोगगोमिया. स्वर्णकार संघ गोमिया की ओर से बुधवार को कोनार नदी तट पर वनभोज सह संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने सामाजिक विकास का संकल्प लिया. कहा समाज के विकास में संघ भागीदारी निभायेगा. इसके बाद वनभोज का आनंद लिया. मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र स्वर्णकार, सचिव निरंजन देव वर्मन, संरक्षक श्याम सुंदर स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अंतु स्वर्णकार, संगठन सचिव फागु स्वर्णकार, निर्मल स्वर्णकार, गोखुल स्वर्णकार, लखन लाल, दिलीप स्वर्णकार, डॉ मुन्ना प्रसाद, मुरारी स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.