बीसीसीएल ग्रुप ग्रेच्युटी ट्रस्ट फंड के फैसले

धनबाद: बीसीसीएल इंप्लाइज ग्रुप ग्रेच्युटी ट्रस्ट फंड के वित्त वर्ष 2014- 2015 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति करने व ग्रुप ग्रेच्युटी पॉलिसी का वार्षिक नवीकरण करने का फैसला मंगलवार को कोयला भवन सभागार में बीसीसीएल इंप्लाइज ग्रुप ग्रेच्युटी ट्रस्ट फंड की बैठक में लिया गया. बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लेते हुए डेथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:58 AM
धनबाद: बीसीसीएल इंप्लाइज ग्रुप ग्रेच्युटी ट्रस्ट फंड के वित्त वर्ष 2014- 2015 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति करने व ग्रुप ग्रेच्युटी पॉलिसी का वार्षिक नवीकरण करने का फैसला मंगलवार को कोयला भवन सभागार में बीसीसीएल इंप्लाइज ग्रुप ग्रेच्युटी ट्रस्ट फंड की बैठक में लिया गया. बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लेते हुए डेथ केस में अब कोल कर्मियों व अधिकारियों को एलआइसी के द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त राशि का भुगतान एकमुश्त करने पर फैसला लिया गया.

बैठक चेयरमैन सह बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक विनय कुमार पण्डा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जीएम (वित्त) एके गंगोपाध्याय, सीएमओआइ के अध्यक्ष सुधांशु दुबे, सुलोमन कुदादा, ए प्रसाद, एस सुद, बी सिंह, एस सरकार व यूनियन की ओर से बीसीकेयू के मानस चटर्जी, बीएमएस से महेंद्रर सिंह व जेएमएस के पीके सिन्हा आदि उपस्थित थे.