-सिंदरी : खिचड़ी भोग व दामोदर स्नान

सिंदरी. मकर संक्रांति पर गुरुवार को कांड्रा बाजार दुकानदार संघ द्वारा बाजार में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया. उसमें आम लोगों ने भाग लिया. मौके पर संघ के अरुण वर्मा, सागर महतो, गाजू महतो, दिलीप महाते, पुनू कुंडू, विजय अग्रवाल, निमाई महतो, संजय महतो, गुड्डू झा मौजूद थे. संघ ने बताया कि पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

सिंदरी. मकर संक्रांति पर गुरुवार को कांड्रा बाजार दुकानदार संघ द्वारा बाजार में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया. उसमें आम लोगों ने भाग लिया. मौके पर संघ के अरुण वर्मा, सागर महतो, गाजू महतो, दिलीप महाते, पुनू कुंडू, विजय अग्रवाल, निमाई महतो, संजय महतो, गुड्डू झा मौजूद थे. संघ ने बताया कि पहली बार मकर संक्रांति पर खिचड़ी का आयोजन किया गया. इधर, श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी के डोमनढ़ घाट, गोशाला घाट, सिंदरी बस्ती घाट, कांड्रा घाट में डुबकी लगायी.