हाथी पीडि़त परिवारों से मिले मथुरा

टुंडी. पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो गुरु वार को टुंडी के बड़ा नागपुर, चकामानपुर, नारो आदि क्षेत्रों में जा कर हाथी पीडि़त परिवारों से मिले. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शीघ्र मुआवजा के लिए टुंडी रेंजर राजेंद्र राम से बात की. ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि वन विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 PM

टुंडी. पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो गुरु वार को टुंडी के बड़ा नागपुर, चकामानपुर, नारो आदि क्षेत्रों में जा कर हाथी पीडि़त परिवारों से मिले. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शीघ्र मुआवजा के लिए टुंडी रेंजर राजेंद्र राम से बात की. ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि वन विभाग ने अभी तक कितनी क्षति हुई है, इसका भी आकलन नहीं किया है, यह दुखद है. श्री महतो ने कहा कि वह इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र मुआवजा दिलाने की पहल करेंगे. इस दौरान उनके साथ फूलचांद किस्कू, रवींद्र सिंह, तिलक महतो, बसंत महतो, श्रवण बेसरा, मदन महतो, जगन मरांडी आदि थे.