टेंपो-बाइक की टक्कर में एक की मौत

बस्ताकोला. बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के पास टेंपो व मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे टेंपो सवार राम प्रताप (55) की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गये. टेंपो धनबाद से झरिया की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल (जेएच10एडी 4781) सवार मो इजहार से भिड़ंत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

बस्ताकोला. बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के पास टेंपो व मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे टेंपो सवार राम प्रताप (55) की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गये. टेंपो धनबाद से झरिया की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल (जेएच10एडी 4781) सवार मो इजहार से भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया. इधर, मृतक के घर घटवार बस्ती में मातम छा गया है. राम प्रताप को पांच बेटियां हैं. चार की शादी हो गयी थी, एक की शादी करनी है. छोटी बेटी घर में पोंछा लगाने का काम करती है. उसके लिए काम देखने राम प्रताप स्टील गेट गये थे. वहां से घर आते वक्त घटना घटी.