कुम्हारडीह को गोद लेने का स्वागत

गोविंदपुर. स्थानीय कुम्हारडीह गांव में उपमुखिया बैजनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, इसमें सांसद पीएन सिंह द्वारा इस गांव को गोद लिये जाने का स्वागत किया गया. बैठक में पंसस समीर कुमार दे, मिहिर चंद्र दे, नुनूलाल रजवार, गौतम रविदास, अनिल रविदास, भक्तू रजवार, वनमाली कुंभकार, मिहिर दास, अर्जुन वर्मा, पंकज चौरसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

गोविंदपुर. स्थानीय कुम्हारडीह गांव में उपमुखिया बैजनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, इसमें सांसद पीएन सिंह द्वारा इस गांव को गोद लिये जाने का स्वागत किया गया. बैठक में पंसस समीर कुमार दे, मिहिर चंद्र दे, नुनूलाल रजवार, गौतम रविदास, अनिल रविदास, भक्तू रजवार, वनमाली कुंभकार, मिहिर दास, अर्जुन वर्मा, पंकज चौरसिया आदि उपस्थित थे. इधर भाजपा नेता पंकज सिंह, अमरदीप सिंह, बमबम साव आदि ने भी सांसद की घोषणा का स्वागत किया है.