-बलियापुर : मुहम्मद के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान

फोटो मेल में :- (1) ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस बलियापुर. बलियापुर चौक में आयोजित जलसा का खिताब करते हुए मौलाना तसलीम रजा कादरी ने मुहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. ब्राह्मणडीहा, आमझर, रखितपुर, बाघमारा, भिखराजपुर, चालधोवा व बलियापुर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जूलुस निकाला. जलसा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

फोटो मेल में :- (1) ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस बलियापुर. बलियापुर चौक में आयोजित जलसा का खिताब करते हुए मौलाना तसलीम रजा कादरी ने मुहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. ब्राह्मणडीहा, आमझर, रखितपुर, बाघमारा, भिखराजपुर, चालधोवा व बलियापुर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जूलुस निकाला. जलसा में हाफीज व कारी जियाउल मुस्तफा, मौलाना खुर्शीद रजा कादरी, मौलाना फैज आलम, छोटू अंसारी, शकील अंसारी, हाकीमुद्दीन अंसारी, मजीद खान, शाहबुद्दीन अंसारी, मुस्लिम खान, आफताब खान, मुस्लिम अंसारी, मो साबीर, ऐनुल, राजा मुस्तफा, जावेद कुरैशी, चुन्नू आदि शामिल थे.