रणधीर वर्मा का शहादत दिवस समारोह कल, तैयारी पूरी

वरीय संवाददाता, धनबादजांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा का शहादत दिवस समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बार भी उनकी आदमकद प्रतिमा के पास संगीतमय श्रद्धांजलि दी जायेगी. कार्यक्रम को लेकर प्रतिमा का रंग रोगन का काम आज पूरा कर लिया गया. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 1:03 AM

वरीय संवाददाता, धनबादजांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा का शहादत दिवस समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बार भी उनकी आदमकद प्रतिमा के पास संगीतमय श्रद्धांजलि दी जायेगी. कार्यक्रम को लेकर प्रतिमा का रंग रोगन का काम आज पूरा कर लिया गया. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि श्री वर्मा को पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही मिलना – जुलना, उत्सव मनाना और संगीत सुनना अच्छा लगता था. रणधीर वर्मा सोसाइटी ने इस परंपरा को बनाये रखा है और संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का यह 24 वां आयोजन है. गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रणधीर वर्मा ने तीन जनवरी, 1991 की सुबह धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आये पंजाब के दुर्दांत आतंकवादियों से जूझते हुए प्राण की आहूति दी थी. तब से इस अमर शहीद की आदमकद प्रतिमा के पास हर साल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश की नामचीन हस्तियां भी शिरकत करती रही है.