भागाबांध में अवैध कोयला खनन का खुलासा

पुटकी. भागाबांध ओपी अन्तर्गत बंद पड़े केेंदुआडीह ई बी सेक्शन (पीबी क्षेत्र) इंकलाइन में अवैध कोयला खनन के क्रम में दर्जनों मजदूर के दबे जाने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. भागाबांध पुलिस घटनास्थल पहुंची. कोयले की अवैध निकासी के क्रम में कई लोग पुलिस गिरफ्त में आये. अवैध खनन कराने में बोर्रागढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:03 AM

पुटकी. भागाबांध ओपी अन्तर्गत बंद पड़े केेंदुआडीह ई बी सेक्शन (पीबी क्षेत्र) इंकलाइन में अवैध कोयला खनन के क्रम में दर्जनों मजदूर के दबे जाने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. भागाबांध पुलिस घटनास्थल पहुंची. कोयले की अवैध निकासी के क्रम में कई लोग पुलिस गिरफ्त में आये. अवैध खनन कराने में बोर्रागढ़ के राजू सिंह का नाम सामने आया. कोयला चोरों ने बंद इंकलाइन के मुहाने को खोल दिया है. बंद पड़ी उस माइंस में जहरीली गैस होने की शिकायत है. बीसीसीएल से मुहाना बंद कराने को कहा गया है. इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस गंभीरता बरतेगी और कोयला तस्कर के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी.