सिलाई प्रशिक्षण का समापन

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा में नेशनल युवा क्लब द्वारा आयोजित त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षु महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा में नेशनल युवा क्लब द्वारा आयोजित त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षु महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिहरा पश्चिमी के उप मुखिया विजय सिंह उपस्थित थे. उप मुखिया ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं में स्वरोजगार के लिए प्रेरणा मिलती है. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं परिवार व समाज की प्रगति में अपना योगदान दें. मौके पर कमल किशोर सिंह, संदीप कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.