जीत के बाद राजकिशोर पहुंचे बिनोद धाम

जीत के बाद राजकिशोर पहुंचे बिनोद धामबलियापुर. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो ने जीत के बाद बलियापुर स्थित बिनोद धाम पहुंच कर बिनोद बाबू की श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रदेश में तेज रफ्तार से विकास करेगा. मौके पर रामनाथ रजवार, शंकर किशोर महतो, परिमल महतो, सुनील महतो, अरुण कुमार महतो, पांचू महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 5:01 PM

जीत के बाद राजकिशोर पहुंचे बिनोद धामबलियापुर. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो ने जीत के बाद बलियापुर स्थित बिनोद धाम पहुंच कर बिनोद बाबू की श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रदेश में तेज रफ्तार से विकास करेगा. मौके पर रामनाथ रजवार, शंकर किशोर महतो, परिमल महतो, सुनील महतो, अरुण कुमार महतो, पांचू महतो, राधेश्याम महतो, आदि मौजूद थे.