ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

चित्र परिचय: 17, 18- विद्यालय में ताला जड़ते ग्रामीण पीरटांड़. चुनाव संपन्न होने के बाद विद्यालय नहीं खुलने से क्षुब्ध पीरटांड़ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खेताडाबर के ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय कई दिनों से बंद है. चुनाव संपन्न होने के बाद भी सोमवार को विद्यालय नहीं खुला. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय: 17, 18- विद्यालय में ताला जड़ते ग्रामीण पीरटांड़. चुनाव संपन्न होने के बाद विद्यालय नहीं खुलने से क्षुब्ध पीरटांड़ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खेताडाबर के ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय कई दिनों से बंद है. चुनाव संपन्न होने के बाद भी सोमवार को विद्यालय नहीं खुला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. बताया कि बच्चे विद्यालय प्रांगण में खेलते देखे गये और एमडीएम बनाने वाले भी शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. स्थानीय निवासी अरुण राय, सुजन मल्लाह, सुचित सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, रेखा देवी आदि ने बताया कि विद्यालय में मनमानी चरम पर है. कहा : जब तक दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होती, विद्यालय में ताला जड़ा रहेगा. कहा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक स्वयं बीएलओ हैं और चुनाव कार्य में लगे हुए थे.