कुर्मीडीह : बंद घर मंे चोरी

बालीडीह. बालीडीह थाना अंतर्गत कुर्मीडीह हनुमान गढ़ी के निकट एक बंद घर मंे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली. इसकी भनक पड़ोसियों को गुरुवार की सुबह लगी. सूचना बालीडीह थाना और घर के मालिक मुन्ना उपाध्याय को दी गयी. मुन्ना उपाध्याय 25 दिन पहले अपनी भतीजी की शादी में अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

बालीडीह. बालीडीह थाना अंतर्गत कुर्मीडीह हनुमान गढ़ी के निकट एक बंद घर मंे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली. इसकी भनक पड़ोसियों को गुरुवार की सुबह लगी. सूचना बालीडीह थाना और घर के मालिक मुन्ना उपाध्याय को दी गयी. मुन्ना उपाध्याय 25 दिन पहले अपनी भतीजी की शादी में अपने गांव गये हुए हैं. घर से कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन श्री उपाध्याय के लौटने के बाद ही हो पायेगा.