इंजीनियरिंग छात्र की ट्रेन से गिर कर मौत

धनबाद: बरटांड़ स्थित सिंफर कॉलोनी निवासी इंजीनियरिंग स्टूडेंट लक्ष्मीकांत (21) की शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिर कर मौत हो गयी. घटना मंगलवार को दिन में साढ़े तीन बजे के आसपास अंडाल (प. बंगाल) के निकट घटी. बुधवार की शाम में शव पहुंचते ही सिंफर कॉलोनी में मातम छा गया.... सिंफर के टेस्टिंग में तकनीशियन पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

धनबाद: बरटांड़ स्थित सिंफर कॉलोनी निवासी इंजीनियरिंग स्टूडेंट लक्ष्मीकांत (21) की शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिर कर मौत हो गयी. घटना मंगलवार को दिन में साढ़े तीन बजे के आसपास अंडाल (प. बंगाल) के निकट घटी. बुधवार की शाम में शव पहुंचते ही सिंफर कॉलोनी में मातम छा गया.

सिंफर के टेस्टिंग में तकनीशियन पद से रिटायर्ड कर्मी छोटे लाल सिंह के चार पुत्र हैं. चार पुत्रों में लक्ष्मीकांत सबसे छोटा था. लक्ष्मीकांत से बड़े दो भाई धनबाद से बाहर रहते हैं. दोनों भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर नौकरी कर रहे हैं.

एक भाई यहीं रहता है. लक्ष्मीकांत कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह मंगलवार को धनबाद अपने माता-पिता से मिलने घर आ रहा था. वह ट्रेन के गेट से बाहर झांक रहा था, तभी रेलवे लाइन किनारे पोल से उसका सिर टकरा गया. लक्ष्मीकांत वहीं पटरी के किनारे गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गयी. अंडाल रेल पुलिस ने उसकी जेब में मिले आइ कार्ड के आधार पर घरवालों को खबर की.