10वीं वर्षगांठ मना रही भाकपा माओवादी

फोटोतोपचांची : भाकपा माओवादी दस साल पूरे करने पर दसवीं वर्षगांठ मना रही है. इसे लेकर तोपचांची थाना क्षेत्र के नीमडीह, नीमटांड़, केसरगढ़ा, केंदुआडीह, वाटर बोर्ड नौ नंबर पुल आदि स्थानों पर हस्तलिखित लाल कपड़े में लिखा बैनर टांगा है़ बैनर में लिखा है कि जनसेना और आधार क्षेत्र का निर्माण हमारा बुनियादी प्रधान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

फोटोतोपचांची : भाकपा माओवादी दस साल पूरे करने पर दसवीं वर्षगांठ मना रही है. इसे लेकर तोपचांची थाना क्षेत्र के नीमडीह, नीमटांड़, केसरगढ़ा, केंदुआडीह, वाटर बोर्ड नौ नंबर पुल आदि स्थानों पर हस्तलिखित लाल कपड़े में लिखा बैनर टांगा है़ बैनर में लिखा है कि जनसेना और आधार क्षेत्र का निर्माण हमारा बुनियादी प्रधान व फौरी कार्य भार है. गुरिल्ला जोन को आधार क्षेत्र में विकसित करें. पीएलजीए को पीएलए में विकसित करें. सशस्त्र कृषि क्रांति तथा दीर्घकालीन लोक युद्घ जिंदाबाद, ऑपरेशन ग्रीन हंट सैनिक अभियान के खिलाफ व्यापक युवा-युवती पीएलजीए में भरती हों, देहाती क्षेत्रों में पुलिस कैंप ध्वस्त करो आदि लिखा है़