निरंकारी चौक के पास प्रोटेक्शन वाल बनायें

धनबाद: श्रमिक चौक से बरवाअड्डा जाने वाली सड़क के निरंकारी चौक के पास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पाइप लाइन के कारण वहां की सड़क धंस गयी है.... रोड धंसने के कारण वहां खतरे की आशंका को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अविलंब वहां पाइप लाइन के दोनों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

धनबाद: श्रमिक चौक से बरवाअड्डा जाने वाली सड़क के निरंकारी चौक के पास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पाइप लाइन के कारण वहां की सड़क धंस गयी है.

रोड धंसने के कारण वहां खतरे की आशंका को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अविलंब वहां पाइप लाइन के दोनों ओर डेढ़ मीटर तक प्रोटेक्शन वाल ( पक्का दीवार) खड़ा करके कवर करने का आग्रह किया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा ने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए त्रहिमाम संदेश भेजा है.

डीसी के आदेश का उल्लंघन : महुदा – तोपचांची पथ का निरीक्षण करने के क्रम में डीसी प्रशांत कुमार ने मंदरा में पुल के ऊपर से गुजरे एक पोल को हटाने का निर्देश बिजली बोर्ड को दिया था. लेकिन अभी तक उसे नहीं हटाया जा सका है. पोल महज चार मीटर ऊपर से ही गुजरा है. इससे खतरा बना हुआ है. सड़क भी नहीं बन पा रही है. पथ निर्माण विभाग ने इस बाबत एक पत्र बिजली विभाग को लिखा है जिसकी कॉपी डीसी को भी दी है.