जनसमस्याओं को लेकर माले गंभीर : अशोक

देवरी. भाकपा माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने शुक्रवार को प्रखंड के चतरो बाजार, मंडरो बाजार, घोरंजी, देवरी, खरियोडीह आदि जगहों का दौरा किया. इस क्रम में चतरो में श्री पासवान ने कहा कि यहां के नेताओं ने जनता को लूटने का काम किया है. जनता की समस्या को लेकर सिर्फ भाकपा माले ही गंभीर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

देवरी. भाकपा माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने शुक्रवार को प्रखंड के चतरो बाजार, मंडरो बाजार, घोरंजी, देवरी, खरियोडीह आदि जगहों का दौरा किया. इस क्रम में चतरो में श्री पासवान ने कहा कि यहां के नेताओं ने जनता को लूटने का काम किया है. जनता की समस्या को लेकर सिर्फ भाकपा माले ही गंभीर है. मौके पर प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव, उसमान अंसारी, बलवीर कुमार, जाहो दास, मांझो सिंह, मुंशी मियां, त्रिभुवन सिंह, मनौवर हसन बंटी, सुनील दास, शंभु शरण सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.