गैराज में मिला सफाई कर्मी का शव

बालीडीह. बालीडीह बियाडा भवन परिसर में बने कार गैराज में बियाडा सफाईकर्मी की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह जब बियाडा कर्मी अपने ऑफिस पहुंचे, तो 58 वर्षीय गोवर्धन राम की खोज की गयी. गैराज का दरवाजा नहीं खुला होने के कारण, बियाडा कर्मियों को शंका हुई. तत्काल बालीडीह थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

बालीडीह. बालीडीह बियाडा भवन परिसर में बने कार गैराज में बियाडा सफाईकर्मी की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह जब बियाडा कर्मी अपने ऑफिस पहुंचे, तो 58 वर्षीय गोवर्धन राम की खोज की गयी. गैराज का दरवाजा नहीं खुला होने के कारण, बियाडा कर्मियों को शंका हुई. तत्काल बालीडीह थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस की मौजूदगी में गैराज का गेट खोला गया, तो अंदर गोवर्धन की लाश पड़ी थी. घटना की सूचना हजारीबाग में मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.