अंतिम दिन कुंती समेत 19 ने भरे परचे
धनबाद. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा विधायक कुंती देवी, झामुमो के अशोक मंडल सहित 19 लोगों ने परचे दाखिल किये. झरिया सीट से कुंती देवी ने बतौर निर्दल परचा भरा. उनके पुत्र संजीव सिंह पहले ही भाजपा से नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. […]
धनबाद. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा विधायक कुंती देवी, झामुमो के अशोक मंडल सहित 19 लोगों ने परचे दाखिल किये. झरिया सीट से कुंती देवी ने बतौर निर्दल परचा भरा. उनके पुत्र संजीव सिंह पहले ही भाजपा से नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. कहां से किसने किया नामांकनधनबाद : पवन कुमार झा (जदयू एस), संतोष विकराल (समाजवादी पार्टी), शशिकांत चतुर्वेदी ( झापा) और जुगल किशोर रिटोलिया (समता पार्टी).झरिया : कुंती देवी (निर्दलीय), अजय कुमार सिंह (निर्दलीय), लुकमान अंसारी (निर्दलीय) और लुकमान खलीफा ( निर्दलीय). सिंदरी : सुशील सिंह (जदयू), अहमद हुसैन अंसारी (समाजवादी पार्टी), विकास महतो ( निर्दलीय). टुंडी : भास्कर ओझा (कांग्रेस), किशोर कुमार मुर्मू (बहुजन मुक्ति पार्टी) एवं अब्दुल रज्जाक ( निर्दलीय). निरसा : वामापद बाउरी (टीएमसी) एवं अशोक मंडल( जेएमएम).बाघमारा : गुही राम रजवार (निर्दलीय), अब्दुल जब्बार (मासस), कन्हाई सिंह ( झापा) .
