झाविमो करेगा समस्याओं का समाधान: राही

धनबाद. झारखण्ड विकास मोर्चा के उम्मीदवार रमेश राही ने कहा कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से ठगने के काम किया है. पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं की भी जन प्रतिनिधि अनदेखी करते रहे हैं. झाविमो को वोट देकर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

धनबाद. झारखण्ड विकास मोर्चा के उम्मीदवार रमेश राही ने कहा कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से ठगने के काम किया है. पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं की भी जन प्रतिनिधि अनदेखी करते रहे हैं. झाविमो को वोट देकर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा. झाविमो उम्मीदवार ने बुधवार को विशुनपुर, बारामुड़ी, पांडरपाला क्षेत्रो में जनसंपर्क किया जसंपर्क किया. जनसंपर्क अभियान में कन्हैया पांडेय, प्रफुल्ल मंडल, भास्कर शर्मा, अनिल गोप, संजय महतो, रंजन महतो, गुंजन विश्वकर्मा, मनोहर महतो , प्रदीप विश्वकर्मा, पंकेश्वर मुर्मू पे्रम, महतो ,टीपु हांसदा, मनोज तिवारी , परमजीत कौर, शत्रुघ्न गोप समेत अन्य मौजूद थे.