कांग्रेस नेता जिप सदस्य मन्नान होंगे मासस में शामिल

गोविंदपुर. गोविंदपुर के जिप सदस्य अब्दुल मन्नान कांग्रेस छोड़ मासस में शामिल होंगे. वह 29 नवंबर को बरवापूर्व हटिया मैदान में आयोजित मिलन समारोह में मासस का दामन थामेंगे. ज्ञात हो कि वह सिंदरी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे. उन्होनें कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे योग्य प्रत्याशी आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

गोविंदपुर. गोविंदपुर के जिप सदस्य अब्दुल मन्नान कांग्रेस छोड़ मासस में शामिल होंगे. वह 29 नवंबर को बरवापूर्व हटिया मैदान में आयोजित मिलन समारोह में मासस का दामन थामेंगे. ज्ञात हो कि वह सिंदरी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे. उन्होनें कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे योग्य प्रत्याशी आनंद महतो हैं. एके राय के नीति-सिद्धांतों से प्रभावित होकर उन्होनें मासस में शामिल होने का निर्णय लिया है.