सेक्टर-1 : श्रीराम मंदिर में अखंड हरि कीर्तन कल

25 बोक 18 – बैठक में रामायण पाठ सुनते श्रद्धालु बोकारो. समय पालन विभाग की बैठक मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर में हुई. अध्यक्षता विभाग के पूर्व अधिकारी पंडित मार्कंडेय मिश्र ने की. मौके पर श्री मिश्र ने कहा : राम विवाह के अवसर पर इस साल भी श्रीराम मंदिर में धूम-धाम से 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:03 PM

25 बोक 18 – बैठक में रामायण पाठ सुनते श्रद्धालु बोकारो. समय पालन विभाग की बैठक मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर में हुई. अध्यक्षता विभाग के पूर्व अधिकारी पंडित मार्कंडेय मिश्र ने की. मौके पर श्री मिश्र ने कहा : राम विवाह के अवसर पर इस साल भी श्रीराम मंदिर में धूम-धाम से 27 नवंबर को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व बैठक में रामायण पाठ का आयोजन किया गया. बैठक में निरंजन सिंह, योगेंद्र कांति, रामजी सिंह, मार्कंडेय प्रसाद, चंद्रशेखर दूबे, हरि माधव झा, एसएन सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.