केंद्र की तरह झारखंड में भी बनेगी सरकार : लक्ष्मण सिंह
गोरहंद में भाजपा की महा पंचायत आयोजितफोटो भी है 25 नंबरराजधनवार. भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रखंड के दर्जनाधिक गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मिल क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाने के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गंठबंधन की सरकार के कारण झारखंड का […]
गोरहंद में भाजपा की महा पंचायत आयोजितफोटो भी है 25 नंबरराजधनवार. भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रखंड के दर्जनाधिक गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मिल क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाने के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गंठबंधन की सरकार के कारण झारखंड का विकास नहीं हो पाया. इस बार लोक सभा चुनाव की तरह ही पूरे झारखंड में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है. केंद्र की तरह ही यहां भी मजबूत सरकार बनेगी और विकास की गंगा बहेगी. इस दौरान उन्होंने पचरूखी, मोदीडीह, सिरमनडीह, दसरोडीह, तेलोडीह, भलुटांड़, कोरियाडीह, सलैया, रजगढ़ा, कारूडीह आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर उनके साथ भागीरथ विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, उदय सिंह आदि शामिल थे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने सोमवार को गोरहंद में महा पंचायत का आयोजन कर ग्रामीणों से समर्थन देने की अपील की. इस क्रम में ग्रामीणों से झारखंड की दिशा व दशा बदलने के लिए भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, सुनील अग्रवाल, बसंत भोक्ता, महेश राय, भीखी पासवान, विनोद गुप्ता, सरयू रजक आदि मौजूद थे.
