विस्थापित समस्या का निदान प्राथमिकता : रोजश

22 बोक 18 – बालीडीह. किसान मजदूर संघ बोकारो के विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार महतो का स्वागत विस्थापित उत्तरी क्षेत्र झिकलोपा में आदिवासी युवाओं ने मंगलदेव हांसदा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान श्री महतो ने कहा : बोकारो की पहचान देने वाले विस्थापित आज अपने अधिकार से वंचित हैं. खेत-खलिहान न्योछावर कर राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

22 बोक 18 – बालीडीह. किसान मजदूर संघ बोकारो के विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार महतो का स्वागत विस्थापित उत्तरी क्षेत्र झिकलोपा में आदिवासी युवाओं ने मंगलदेव हांसदा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान श्री महतो ने कहा : बोकारो की पहचान देने वाले विस्थापित आज अपने अधिकार से वंचित हैं. खेत-खलिहान न्योछावर कर राष्ट्र के विकास के नाम पर बोकारो इस्पात संयंत्र को स्थापित किया. चुनाव जीतने के बाद विस्थापित समस्या का निदान मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर सूरज हेंब्रम, गणेश किस्कू, सुखदेव हेंब्रम, उत्तम गोस्वामी, फनीभूषण गोप, हेमलाल हेंब्रम, टीडी मंडल, अमित दिगार, दशरथ महतो आदि मौजूद थे.