Dhanbad News: 19.91 करोड़ से होगा पंपू तालाब का सौंदर्यीकरण
पंपू तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए जिला से नगर निगम को 75 एकड़ जमीन मिली. इसके कुछ हिस्से में अतिक्रमण है, जिले प्रशासन के सहयोग से हटाया जायेगा.
धनबाद का ऐतिहासिक पंपू तालाब जल्द ही नये आकर्षक रूप में नजर आयेगा. 19.91 करोड़ रुपये की लागत से इसके सौंदर्यीकरण की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. नगर निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को 70-75 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है, हालांकि इसके कुछ हिस्सों पर अतिक्रमण है. नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप सामंता ने बताया कि टेंडर फ्लोट किया जा चुका है. टेंडर अवार्ड होते ही काम शुरू किया जायेगा. फिलहाल अतिक्रमण मुक्त 20 एकड़ जमीन पर काम शुरू होगा. अतिक्रमित क्षेत्रों को खाली कराने में जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा.
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण बना था बाधा
पंपू तालाब के आसपास रेलवे की लगभग 70–75 एकड़ जमीन है. इसके कई हिस्सों पर अतिक्रमण होने के कारण विकास कार्य लंबे समय से अटका हुआ था. हाल ही में रेलवे, नगर निगम और अंचल अधिकारी की संयुक्त टीम ने नक्शा और दस्तावेजों के आधार पर जमीन की मापी की. इस दौरान रेल प्रशासन ने अपने सभी अभिलेख प्रस्तुत किये, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हुई. 15वें वित्त आयोग की राशि से सौंदर्यीकरण का काम होगा.
ये होंगी प्रमुख विकास योजनाएं
सौंदर्यीकरण योजना के तहत तालाब से गाद निकाली जायेगी. वहीं चारों ओर जॉगिंग ट्रैक, हरित क्षेत्र, बैठने के लिए बेंच-डेस्क, प्रवेश व निकास द्वार तथा पार्किंग एरिया का निर्माण होगा. रंग-बिरंगी स्पाइरल और एलईडी लाइटें लगेंगी. लेजर फाउंटेन और सजावटी फूल इसकी सुंदरता और बढ़ायेंगे. पानी की शुद्धता बनाये रखने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
