मुनीडीह क्षेत्र में मन्नान मल्लिक ने किया जनसंपर्क

पुटकी. कांग्रेस के धनबाद विधानसभा प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने मुनीडीह क्षेत्र के साबलडीह, गोपीनाथडीह आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर विजय पासवान, जगरनाथ महतो, विरेन गोप, आनंद गोराईं, मुखिया छोटू दास, कंचन पांडेय, संजय पांडेय, रामनरेश आदि उपस्थित थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

पुटकी. कांग्रेस के धनबाद विधानसभा प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने मुनीडीह क्षेत्र के साबलडीह, गोपीनाथडीह आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर विजय पासवान, जगरनाथ महतो, विरेन गोप, आनंद गोराईं, मुखिया छोटू दास, कंचन पांडेय, संजय पांडेय, रामनरेश आदि उपस्थित थे.