बाढ़ राहत पर राजनीति नहीं करें : गडकरी

धनबाद: उत्तराखंड बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि राहत कार्यों को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.... गडकरी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड की घटना राष्ट्रीय आपदा है और फंसे लोगों के नाम पर किसी व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

धनबाद: उत्तराखंड बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि राहत कार्यों को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

गडकरी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड की घटना राष्ट्रीय आपदा है और फंसे लोगों के नाम पर किसी व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और अभिनेता राहत मुहैया कराने में लगे हुए हैं.

झरिया में भाजपा झारखंड राज्य परिषद् की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गडकरी ने संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि संप्रग सरकार की गलत नीतियों के कारण देश विकट आर्थिक एवं आतंरिक समस्याओं के साथ ही बाह्य सुरक्षा संकट में फंस गया है.