Dhanbad News : बच्चों को दिये मोटर चालित ट्राइसाइकिल समेत 173 उपकरण

Dhanbad News : जीवन ज्योति स्कूल में उपकरण वितरण समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:51 AM

Dhanbad News : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कोलियरी डिवीजन एवं अलीमको की ओर से बुधवार को जीवन ज्योति स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को 122 मोटर चालित ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर समेत 173 सहायक उपकरण प्रदान किये गये. समारोह में सेल के कोलियरी डिवीजन के सीजीएम संजय तिवारी, रोटरी बिहार-झारखंड के जिलापाल बिपिन चाचन एवं नैंसी बार्बी के नेतृत्व में अमेरिका से आया रोटरी इंटरनेशनल के 24 सदस्यीय दल शामिल हुए. सेल के सीजीएम संजय तिवारी ने कहा कि जीवन ज्योति के शिक्षक- शिक्षिकाओं का बच्चों के प्रति समर्पण अतुलनीय है. मौके पर सेल द्वारा ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के लिए सेंसरी जिम का उद्घाटन किया गया. शिविर में पूर्व चिह्नित 122 लाभार्थियों को 19.96 लाख रुपये (लगभग) मूल्य के मोटरचालित ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर समेत अन्य सहायक उपकरण दिये गये. कार्यक्रम में जीवन ज्योति के उपाध्यक्ष संदीप नारंग, सचिव राजेश परकेरीया, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष राहुल व्यास, कमल संघवी, संजय खेमका, अनु नारंग, राजीव गोयल, भारत नरूला, कनव बाली, पार्थ सिन्हा, जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास, रोटरी इंटरनेशनल तथा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सदस्य तथा अलीमको इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है