मौत खींच ले गयी लाभांश व अरुण को
धनबाद . सुबह हॉस्टल से निकलते समय लाभांश ,अरुण ,आयुष व गोपाल यह जानते भी नहीं थे कि वह घूमने के लिए भटिंडा जायेंगे. चारों दोस्त हॉस्टल से बिग बाजार स्थित आईनोक्स में लगी हैपी न्यू इयर फिल्म देखने के लिए निकले थे. वहां पहुंचने पर टिकट न मिलने की स्थिति उन्होंने संस्थान लौटने के […]
धनबाद . सुबह हॉस्टल से निकलते समय लाभांश ,अरुण ,आयुष व गोपाल यह जानते भी नहीं थे कि वह घूमने के लिए भटिंडा जायेंगे. चारों दोस्त हॉस्टल से बिग बाजार स्थित आईनोक्स में लगी हैपी न्यू इयर फिल्म देखने के लिए निकले थे. वहां पहुंचने पर टिकट न मिलने की स्थिति उन्होंने संस्थान लौटने के बजाय भटिंडा घूमने की प्लानिंग कर ली और वहां के लिए निकल गये. पूछताछ के क्रम में भटिंडा गये आइएसएम की टीम को जानकारी देते हुए आयुष व गोपाल ने रोते स्थिति में बताया कि हमे क्या पता था इन दोस्तों की मौत हमे बुला रही है. डूबते समय दोनों दोस्तों को बचाने का हमने भरपूर प्रयास किया. नहीं सकने पर शोर सुन कर आस-पास के बस्ती वाले मदद में जुट गये. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लाभांश के साथ अरुण भी डूब चुका था. गांव वालों ने काफी प्रयास से अरुण को तो निकला लिया लेकिन लाभांश का शव लगता है अंदर चला गया है. हमें नहीं मालूम था कि यह जगह इतनी खतरनाक है बरना कभी नहीं आते.
