मिजिल्स की चपेट में दो की मौत, कई आक्रांत

धनबाद. भूदा स्थित गुलगुलिया बस्ती में मिजिल्स की चपेट में आ कर एक सप्ताह के अंदर दो बच्चे की मौत हो गयी है. बस्ती में इससे कई बच्चे आक्रांत भी है. जबकि स्वास्थ्य महकमा बेखर बना हुआ है. इस संबंध में गुलगुलियों के के लिए काम कर रही संस्था के अनिल पांडेय ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

धनबाद. भूदा स्थित गुलगुलिया बस्ती में मिजिल्स की चपेट में आ कर एक सप्ताह के अंदर दो बच्चे की मौत हो गयी है. बस्ती में इससे कई बच्चे आक्रांत भी है. जबकि स्वास्थ्य महकमा बेखर बना हुआ है. इस संबंध में गुलगुलियों के के लिए काम कर रही संस्था के अनिल पांडेय ने बताया कि सोहन की पांच वर्षीय बेटी की मौत गुरुवार को हो गयी. उसकी तीन साल की बेटी भी इससे आक्रांत है. इसी तरह से जीतू की पांच वर्षीया बेटी की मौत पांच दिन पहले हो गयी. बस्ती के संजय का चार वर्ष का बेटा मिजिल्स से ग्रसित है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन व एसीएमओ को सूचना देने की कोशिश की गयी. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. दूसरी ओर, सदर चिकित्सा प्रभारी आलोक विश्वकर्मा ने वहां टीम भेजने की बात कही है.