Dhanbad News: वन विभाग धैया मौजा में 161 एकड़ जमीन का करायेगा सर्वे

धैया ठाकुर कुल्ही, मेमको व आसपास के इलाकों में वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी

By ASHOK KUMAR | October 11, 2025 1:21 AM

धनबाद.

वन एवं पर्यावरण विभाग धैया मौजा में 161 एकड़ जमीन का सर्वे करायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. विभाग के अधिकारियों ने धनबाद सीओ से सर्वे का आग्रह किया है. धनबाद के रेंजर आरके सिंह ने बताया कि धैया मौजा में वन विभाग की कुल 161 एकड़ जमीन है. धैया ठाकुरकुल्ही, मेमको व आसपास के इलाकों में टुकड़ों में विभाग की जमीन है. विभाग जमीन का दस्तावेज निकाल रहा है. जल्द ही अंचल कार्यालय के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारी जमीन का सर्वे करेंगे. सर्वे के बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा. बताया जाता है कि धैया मौजा की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.

कोर्ट के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करने की तैयारी

रेंजर श्री सिंह ने बताया कि गुरुवार को धैया मौजा में ठाकुरकुल्ही के पास वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस मामले में एक अवैध धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. जांच में पता चला है कि अवैध धंधेबाजों द्वारा वन विभाग का पिलर गिरा दिया गया था. जल्द विभाग उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज व अवैध धंधेबाजों द्वारा गिराये गये पिलर से जुड़े साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है