वक्फ बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटायेंगे

धनबाद. जिले में वक्फ बोर्ड की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के बाद बोर्ड को सौैंप दी जायेगी. मुसलिम कल्याण समिति के सदस्यों ने रविवार को नया बाजार में प्रेस वार्ता में यह बात कही. सदस्यों ने कोला कुसमा कब्रिस्तान की जमीन पर भी अवैध कब्जा की बात कही. बताया गया कि कब्जा को हटाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

धनबाद. जिले में वक्फ बोर्ड की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के बाद बोर्ड को सौैंप दी जायेगी. मुसलिम कल्याण समिति के सदस्यों ने रविवार को नया बाजार में प्रेस वार्ता में यह बात कही. सदस्यों ने कोला कुसमा कब्रिस्तान की जमीन पर भी अवैध कब्जा की बात कही. बताया गया कि कब्जा को हटाने के लिए डीसी ने आदेश भी दिया था, लेकिन उसे अब तक नहीं हटाया गया. इस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड रांची भी मौन है. सदस्यों ने समिति का पंजीकरण कराने की बात कही. मौके पर अब्दुल रहमान अंसारी, एसए होदा, अब्दुल हमीद, मो अखलाक अंसारी, अमीर अंसारी, फारुख अहमद, मो हसन, मो नमजुल हक, मो अरशद गद्दी, अलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.