सलाहकार समिति ने जताया विरोध

केंदुआ: भूमिगत आग के कारण खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय को भूली अस्पताल में अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने के निर्णय का क्षेत्रीय सलाहकार समिति ने एक स्वर में विरोध जताया है. शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय में शिफ्टिंग पर आयोजित विशेष बैठक में सदस्यों ने कहा कि अगर क्षेत्रीय कार्यालय शिफ्ट हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

केंदुआ: भूमिगत आग के कारण खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय को भूली अस्पताल में अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने के निर्णय का क्षेत्रीय सलाहकार समिति ने एक स्वर में विरोध जताया है. शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय में शिफ्टिंग पर आयोजित विशेष बैठक में सदस्यों ने कहा कि अगर क्षेत्रीय कार्यालय शिफ्ट हुआ तो भूली कारगिल साबित होगा. सदस्य शिफ्टिंग पर तो तैयार थे, पर भूली पर कड़ा एतराज जता रहे थे.

उनका कहना था कि अगर अस्थायी तौर पर शिफ्ट ही करना है तो कार्यालय को गोधर अस्पताल या रीजनल स्टोर या 26 नंबर या कोल बोर्ड कॉलोनी या कुमार टॉकिज के पास या गोधर सीआइएसएफ कैंप में शिफ्ट किया जाये, लेकिन महाप्रबंधक एके सिंह लगातार कोल बियरिंग वन कोल बियरिंग एरिया, कैपिटल व रेवेन्यू राशि का हवाला देते हुए भूली में ही कार्यालय को शिफ्ट करने पर जोर देते रहे.

डीटी (ओपी) ने दिया निर्देश : क्षेत्रीय कार्यालय के 104 कर्मियों के सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के बाद ही डीटी (ओपी) ने कार्यालय को अविलंब भूली अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इधर बिकोकायू के क्षेत्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि भूली में कार्यालय को शिफ्ट करना गलत निर्णय साबित होगा. संगठन निर्णय का विरोध करेगा. बैठक में केके करण (एटक), विजय सिंह (जमसं), राजेंद्र सिंह (सीएमएस), ललन सिंह (इंटक) शामिल थे.