लोहा चुराते पकड़ा गया

सिंदरी. सिंदरी थाना के समीप बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज में शुक्रवार की रात लोहा चुराते दो लोगों को निजी गार्ड ने पकड़ कर सिंदरी थाना के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी शंकर कामती ने बताया कि पकड़े गये सूरज बांसफोर को जेल भेज दिया जबकि एक अन्य को नाबालिग होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:03 PM

सिंदरी. सिंदरी थाना के समीप बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज में शुक्रवार की रात लोहा चुराते दो लोगों को निजी गार्ड ने पकड़ कर सिंदरी थाना के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी शंकर कामती ने बताया कि पकड़े गये सूरज बांसफोर को जेल भेज दिया जबकि एक अन्य को नाबालिग होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की नयी कमेटीसिंदरी. सिंदरी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया धनबाद लोकल सेंटर की नयी कमेटी का गठन शनिवार को बीआइटी सिंदरी के पीपीओ हॉल में किया गया. कमेटी में चेयरमैन डॉ एमके सिंह, सचिव डॉ एमके चंद्रा, कार्यसमिति में इंजीनियर एचएन कर्मकार, एनपी चौहान, डीएनपी सिंह, डॉ एसपी सिंह, प्रो यूके सिंह, डॉ डी बसक, डॉ एसके कश्यप, आर प्रसाद, केके सिंह, एस सोरेन, आरएन सिंह, अमरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार चुने गये. इनका कार्यकाल 2014-16 होगा. मौके पर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो डॉ यूके दे, पूर्व निदेशक डॉ एसके सिंह आदि मौजूद थे.