650 करोड़ की लागत से निरसा-गोविंदपुर में जलापूर्ति योजना शीघ्र : मंत्री
बरवाअड्डा़ 650 करोड़ की लागत से निरसा से गोविंदपुर तक जलापूर्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें 250 गांवों को पानी मिलेगा. वर्ल्ड बैंक की मदद से बांधबेड़ा, गोविंदपुर के लिए 200 करोड़ से अधिक की योजना शुरू की जायेगी. ये बातें पेयजल एवं स्वच्छता व मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश पटेल ने बरवाअड्डा में […]
बरवाअड्डा़ 650 करोड़ की लागत से निरसा से गोविंदपुर तक जलापूर्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें 250 गांवों को पानी मिलेगा. वर्ल्ड बैंक की मदद से बांधबेड़ा, गोविंदपुर के लिए 200 करोड़ से अधिक की योजना शुरू की जायेगी. ये बातें पेयजल एवं स्वच्छता व मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश पटेल ने बरवाअड्डा में गुरुवार को निरसा से मांडु जाने के क्रम में कही़ कहा कि आमतौर पर मंत्री एवं विधायक का फंड लैप्स कर जाता है, पर उनके कार्यकाल में योजनाओं को पूरा करने में फंड कम पड़ गया है. हमने इतनी योजनाओं को लागू की हैं कि आने वाले मंत्री को तीन वर्षों तक कोई काम नहीं रहेगा़ कहा कि उत्पाद विभाग में संसाधन एवं मैन पावर की कमी के कारण राजस्व वसूली में दिक्कतें आ रही थी. मंत्री बनते ही उन्होंने उत्पाद विभाग के रिक्त पदों के लिए सबइंस्पेक्टर, एएसआइ, सिपाही आदि पदों के लिए अनुमोदित किया था़ गंठबंधन के सवाल पर कहा कि झामुमो गंठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी़ जीती हुई सीट और जहां हम दूसरे स्थान पर थे, उन सीटों पर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता होगी़ मौके पर इंद्रजीत सिंह, सुलेमान अंसारी, सुखदेव कुंभकार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे़
