झारखंड अस्मिता जागृति ट्रस्ट की भूख-हड़ताल

धनबाद. झारखंड अस्मिता जागृति ट्रस्ट द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय भूख हड़ताल रणधीर वर्मा चौक पर शुरू की गयी. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार, कैलाश महतो, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड का सबसे अहम और गंभीर मुद्दा स्थानीयता को परिभाषित नहीं किया जा रहा है. इस वजह से राज्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:29 PM

धनबाद. झारखंड अस्मिता जागृति ट्रस्ट द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय भूख हड़ताल रणधीर वर्मा चौक पर शुरू की गयी. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार, कैलाश महतो, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड का सबसे अहम और गंभीर मुद्दा स्थानीयता को परिभाषित नहीं किया जा रहा है. इस वजह से राज्य का विकास ठप पड़ा है और बेरोजगार युवाओं को रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पार्टियों को विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में स्थानीयता पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, ताकि जनता भ्रम में ना रह कर एक पारदर्शी एवं सशक्त सरकार का चुनाव पूर्ण बहुमत से कर सके. मौके पर नितुल चंद्र रावल, मो मोइन रजा, प्रदीप शर्मा, संजय कुमार रवानी, अरुण कुमार राठौर आदि उपस्थित थे.