Dhanbad News: जिले के 1550 डीलरों को जल्द मिलेगी 4जी स्मार्ट मशीन

Dhanbad News: डोर टू डोर कैपेन कर कंपनी कर रही डाटा कलेक्ट

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 9:25 PM

Dhanbad News: जिले के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को जल्द 4जी तकनीक वाली नयी स्मार्ट मशीन मिलने जा रही है. विजन टेक कंपनी की ओर से कुल 1550 4जी मशीन धनबाद के सभी पीडीएस डीलरों को उपलब्ध करायी जायेगी. यह पहल स्मार्ट पीडीएस प्रणाली के तहत की जा रही है, ताकि राशन वितरण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सटीक और डिजिटल बनाया जा सके. नयी मशीनों के आने से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और नेटवर्क की समस्या से निजात मिलेगी.

दो माह में कंपनी करेगी मशीनों की आपूर्ति

विजन टेक कंपनी दो माह के अंदर सभी मशीनों की आपूर्ति करेगी. कंपनी की टीम जिलेभर में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है, ताकि हर डीलर तक मशीन समय पर और सही तरीके से पहुंचे. इस सर्वे में पुराने उपकरणों की स्थिति, नेटवर्क कवरेज और वितरण केंद्र की लोकेशन की जांच की जा रही है. 4जी स्मार्ट मशीनों के इस्तेमाल से राशन वितरण प्रक्रिया ऑनलाइन हो जायेगी.

तुरंत होगा लाभुक का सत्यापन

4जी मशीन से लाभुकों का सत्यापन तुरंत होगा. वितरण की जानकारी वास्तविक समय (रियल टाइम) में सर्वर पर दर्ज होगी. इससे राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और गड़बड़ी पर रोक लगेगी. बता दें की स्मार्ट पीडीएस में हो रही परेशानी दूर होगी. समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है