मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी गठित

धनबाद. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिये प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी पेड न्यूज के मामलों पर भी नजर रखेगी. कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त होंगे. जबकि अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:30 PM

धनबाद. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिये प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी पेड न्यूज के मामलों पर भी नजर रखेगी. कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त होंगे. जबकि अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) सह- निर्वाची पदाधिकारी झरिया विधान सभा बीपीएल दास, वृंदावन दास, अधिवक्ता सदस्य तथा जिला जन-संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा सदस्य सचिव बनाये गये हैं.