वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों का प्रदर्शन

धनबाद: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर में जुलूस निकाला व डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. रांगाटांड़ श्रमिक चौक से ऑटो चालकों का जूलूस बेकारबांध, मिश्रित भवन, रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष पहुंचा. वहां सभा भी की गयी. झरिया, केंदुआ, पुटकी, स्टील […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 7:59 AM

धनबाद: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर में जुलूस निकाला व डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. रांगाटांड़ श्रमिक चौक से ऑटो चालकों का जूलूस बेकारबांध, मिश्रित भवन, रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष पहुंचा.

वहां सभा भी की गयी. झरिया, केंदुआ, पुटकी, स्टील गेट, बलियापुर, गोविंदपुर, फूसबंगला, जामाडोबा, पाथरडीह, डिगवाडीह के ऑटो चालक इसमें शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऑटो चालकों से ट्रैफिक पुलिस नो पार्किग व जांच के नाम पर वसूली कर रही है.

सरकुलेटिंग एरिया को पूर्ण रूप से चालू करने की मांग की गयी. सभा को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राज्य महासचिव शिव बालक पासवान, परिवहन यूनियन क ेअध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार पासवान, अजय कुमार, गुड्ड सिंह, विकास केशरी, रवि साव, नरेश साव, मो खलील, राजू वर्णवाल, जीतेंद्र चौरसिया आदि ने संबोधित किया. यूनियन की ओर से 12 सूत्री स्मार पत्र डीसी के नाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version