बर्तन व बिछिया साफ किया सोने के जेवर छीन ले भागे

धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पीछे रहने वाले मनोज कुमार पाठक की पत्नी अनुपमा पाठक का जेवर सोमवार को बर्तन साफ करने आये दो लोगों ने छीन लिया.... घटना के बाद अनुपमा धनबाद थाना में शिकायत करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे कानूनी दाव पेंच में फंसने के कारण मामला दर्ज नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:45 AM

धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पीछे रहने वाले मनोज कुमार पाठक की पत्नी अनुपमा पाठक का जेवर सोमवार को बर्तन साफ करने आये दो लोगों ने छीन लिया.

घटना के बाद अनुपमा धनबाद थाना में शिकायत करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे कानूनी दाव पेंच में फंसने के कारण मामला दर्ज नहीं करने की सलाह दी और वह बिना शिकायत किये वापस लौट गयी. अनुपमा ने बताया कि सोमवार को उसके घर पर कोई नहीं था. पति मनोज पाठक काम से बाहर गये हुए थे. ससुर गोविंद पाठक जरूरी काम से रांची में थे.
दोपहर को वह दोनों बच्चों के साथ घर पर थी. इस दौरान दो लोग उसके घर पर आये और बताया कि हम लोग केमिकल से बर्तन साफ करते हैं. इस पर उसने अपने पूजा में प्रयोग होने वाले तांबा के दो बर्तन दिये, जिसे उन लोगों ने साफ कर दिया. उसके बाद मैं चांदी की बिछिया उन लोगों से साफ करवायी. इसी दौरान उन लोगों ने अपनी बातों में फंसा लिया. कहा कि एक केमिकल बना कर देता हूं, इस केमिकल से आप अपने सोने के जेवर भी साफ कर सकती हैं.
उसके बाद वह सोने का जेवर निकालने गयी तो उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि आगे पानी गर्म कर लीजिये, उसके बाद केमिकल डाल कर साफ कीजियेगा. इस दौरान उसके हाथ में सोने की नथिया, टीका, मंगलसूत्र, कान की बाली, मंगटीका था. इसी दौरान एक ने हाथ से पूरा जेवर छीन लिया और भागने लगा. जब तक वह चिल्लाती, तब तक दोनों भाग गये. जेवरों की कीमत लगभग पौने दो लाख होगी.
धनबाद थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पास की घटना
पौन दो लाख रुपये थी जेवरात की कीमत
पुलिस ने नहीं ली शिकायत