झाड़-फूंक और सांप पकड़ने वाले से इलाज कराने में गयी बच्ची की जान

अस्पताल पहुंचने से पहले निकला दम धनबाद : झाड़-फूंक कराने के बाद बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे सांप पकड़े वाले से इलाज कराने के लिए ले गये. इसी बीच उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद दो घंटे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2019 2:54 AM

अस्पताल पहुंचने से पहले निकला दम

धनबाद : झाड़-फूंक कराने के बाद बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे सांप पकड़े वाले से इलाज कराने के लिए ले गये. इसी बीच उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद दो घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार में शव अस्पताल में पड़ा रहा. बाद में एंबुलेंस से बच्ची के शव को ले जाया गया.
स्कूल में डंसा था सांप ने : नवाडीह (गिरिडीह) निवासी स्व. वासुदेव की आठ साल की बेटी जानकी कुमारी सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी. दो दिन पहले स्कूल में ही उसे सांप ने डंस लिया था. घर में जानकारी नहीं दी थी. शाम तक उसका पैर फूल गया था. इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई और झाड़-फूंक कराने में जुट गये. गुरुवार की सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इसके बाद उसे गोमो निवासी सांप पकड़ने वाले बापी दा के पास ले गये.
समय पर नहीं हुआ उचित इलाज: बापी दा के पास जाने के बाद भी उसने बच्ची को तुरंत पीएमसीएच नहीं भेजा. सुबह सात बजे से इंतजार करने के बाद दोपहर करीब 11.30 बजे बापी दा परिजनों से मिले. इसके बाद उसका अपने तरीके से इलाज शुरू कर दिया. उसे स्लाइन भी चढ़ाया गया. बदले में करीब चार हजार रुपये दवा के लिए लिया गया.
इसी बीच अपराह्न करीब तीन बजे जानकी बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मामी के साथ रहती थी बच्ची : जानकी के पिता की मौत के बाद वह अपनी मामी शकुंतला देवी के घर में रहती थी. यहीं पढ़ाई कर रही थी. शकुंतला ने बताया कि उसे सांप काटने की पहले जानकारी नहीं थी. जानकारी मिलने के बाद झाड़-फूंक कराया तो वह ठीक हो गयी थी. अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी.
उसने बताया कि चुनाव गाड़ी पकड़ा जाने के कारण उसे वाहन नहीं मिल रहा था. वाहन मिलने के बाद वह अस्पताल लेकर आयी. लेकिन यहां आने पर उसे मृत बता दिया गया.

Next Article

Exit mobile version