भीषण गर्मी में कोलियरी क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली गुल

ऊमस भरी गर्मी लोगों का जीना मुहाल

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 2:12 AM

लोदना.

लोदना कोलियरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होने से ऊमस भरी गर्मी लोगों का जीना मुहाल है. लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी, बागडिगी कोलियरी, लोदना कोलियरी में शनिवार से बिजली 18 घंटे गुल रही. उसके बाद रविवार की दोपहर बिजली आयी, लेकिन फिर बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गयी. बिजली आते-जाते रहने से लोग रात भर गर्मी से लोग तड़पते रहे. ज्ञात हो कि जयरामपुर कोलियरी में बिजली संकट के कारण क्षेत्र में पिट वाटर की सप्लाई भी बंद है. शनिवार की शाम बिजली कटी थी, जो रविवार की दोपहर में आयी. बिजली नहीं रहने से जयरामपुर भैंस मोड, बियर कंपनी, दुर्गा मंदिर,जयरामपुर आटा चक्की, जयरामपुर हॉस्पिटल कॉलोनी जयरामपुर दो नंबर धौड़ा आदि क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इधर जयरामपुर कोलियरी के बिजली अभियंता द्वारिका नाथ व लोदना कोलियरी के अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि फॉल्ट कहां था, इसका पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित थी. रविवार को फाल्ट मिलने पर उसे ठीक किया जा रहा है. जल्द ही लोगों को पानी-बिजली मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version