कार्यस्थल पर कामगारों के लिए स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित हो

एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी माइंस के 14 नंबर हाजिरी घर पर रविवार को आइएलओ की ओर से विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 2:14 AM

बाघमारा.

एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी माइंस के 14 नंबर हाजिरी घर पर रविवार को आइएलओ की ओर से विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसमें परियोजना पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, सुरक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी तथा कोयला कामगार उपस्थित थे. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कामगारों के कार्यस्थल को सुरक्षित रख उनके स्वास्थ्य को बनाये रखते हुए सुरक्षित उत्पादन करने के लिए जागरूक किया. कहा कि कार्य स्थल पर बहुत लंबा समय गुजरता है. कई कार्य स्थलों पर जोखिम वाले काम भी किए जाते हैं तो कुछ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होने वाले होते हैं. ऐसे में कार्य स्थल पर कामगारों के स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है. इसे प्राप्त करने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस मनाया जाता है. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रजापति ने कामगारों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलायी. मौके पर प्रभारी मैनेजर रणविजय सिंह, एसओ बी बंदोपाध्याय, एमके चौरसिया, अंजनी कुमार, आलोक कुमार आलोक, आरएन ठाकुर, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, रवींद्र कुमार सिंह, अजय साव, संतोष दास, खेपा कमार, सागिद अहमद, ओम प्रकाश पांडेय, कृष्णा राउत, सुनील कुमार पांडेय, सुमीर कर्मकार, कटी दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version