डी-नोबिली स्कूल में प्राइज नाइट पर रंगारंग कार्यक्रम

बीसीसीएल के डीटी ने छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना की

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 2:05 AM

जोड़ापोखर.

डिगवाडीह डी-नोबिली स्कूल प्रांगण में रविवार को प्राइज नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीनियर क्लास के छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद एलकेजी से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने स्कूल के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की. फिर तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया. जूनियर स्कूल के छात्रों ने नाटक की प्रस्तुति की. स्कूल के डायरेक्टर फादर माइकल पी. फर्नांडिस एस.जे ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं के उच्च आचरण व अनुशासन के बारे में बताया. इसके बाद छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं 2023 में उच्चतम अंक के लिए सांइस के प्रियांशु कुमार व कॉमर्स के शुभम अग्रवाल पुरस्कृत किये गये. प्रधानाचार्य फादर थॉमस सीजी एस जे ने भी संबोधित किया. सीनियर स्कूल के छात्रों ने ज्ञानवर्धक लघु नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य फादर थॉमस सीजी एस जे, फादर ऑस्कर होरो, फादर राजेश डुंगडुंग, फादर अनिल केरकेट्टा, उप प्रधानाचार्य, को-ऑर्डिनेटर एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version